जलाराम और जय जलाराम कैटरर्स पर GST ने लगाया 29 लाख का जुर्माना

Oplus_16908288

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के दो कैटरर्स पर GST ने 29 लाख का जुर्माना लगाया है। स्टेट जीएसटी की टीम ने शहर के जलाराम और जय जलाराम कैटरर्स पर 29 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पेनल्टी की 24.50 लाख की राशि दोनों कैटरर्स ने अब तक जमा भी कर दी है। दिसंबर 2025 में जीएसटी की टीम ने दोनों कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े संस्थानों में दबिश दी थी। दस्तावेज की अभी जांच चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार छापे के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर बीते 5 वर्षों के शादी के मुहूर्त और दोनों कैटरिंग व्यवसाईयों की बुकिंग की भी जांच चल रही है। GST के अधिकारियों के मुताबिक पूरी जांच के बाद जुर्माने की राशि करीब एक करोड रुपए तक पहुंच जाएगी।

बता दे कार्रवाई के बाद दोनों ठिकानों से GST टीम व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। जानकारी के मुताबिक प्राथमिक जांच के बाद जलाराम कैटरर्स के संचालक राजेश उर्फ बंटी नथवानी ने 20 लाख रुपए जमा किए हैं। इसी तरह जय जलाराम के संचालक संजू नथवानी ने 4.50 लख रुपए जमा किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक संजू बाकी के 5 लाख रुपए भी जल्द जमा करेगा। इधर जय जलाराम के दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।

ऐसे होती है GST की चोरी

आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि आमतौर पर कैटरिंग के व्यवसाय में पूरी बुकिंग का 10% पैसा चेक और अकाउंट में रिटर्न में शो करते हैं। बाकी पैसा कैश में लेते हैं। इसका लेखा-जोखा टैक्स की बुक में नहीं करते हैं। इसी तरह GST की चोरी की जाती है। इसी सूचना पर दिसंबर महीने में दोनों कैटरिंग व्यवसाईयों के ठिकानों पर टीम ने छापा मारा था।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार