भारत सरकार ने रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज को दी एआईसीटीई आइडिया लैब की स्वीकृति, प्रदेश के छात्रों को फायदा

CG Prime News: भिलाई| भारत सरकार (indian government) के अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने भिलाई दुर्ग के स्कूल व कॉलेजों में विज्ञान की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को आइडिया लैब की सौगात दे दी है। एआईसीटीई ने भिलाई के रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज को आइडिया लैब स्थापित करने स्वीकृति जारी कर दी है। करीब ४ हजार स्क्वैयर फीट में स्थापित होने वाली इस लैब में 9वीं से 12वीं तक के छात्र अपनी टेक्निकल कल्पनाओं को मूर्त रूप दे सकेंगे।

आइडिया को मिलेगा मंच

यह लैब साल के सभी दिनों में चौबीस घंटे खुली रहेगी, जिसमें प्रदेश का कोई भी अपने प्रोजेक्ट्स कर पाएगा। इसी तरह आइडिया लैब के जरिए प्रोफेसर्स बच्चों व युवाओं को साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जोडऩे मुहिम चलाएंगे। इस लैब में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों ही तरह के प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे। इस लैब के जरिए शासकीय स्कूलों को विशेष साइंस प्रोजेक्ट्स देने के साथ उन्हें इसमें माहिर बनाने का भी काम होगा। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे इस फील्ड में आगे आएंगे।

यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ में रेंजर 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सरपंच से की थी पैसों की डिमांड

इनोवेशन दिखा पाएंगे स्कूली बच्चे

आइडिया लैब में प्रयोग करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कोई विशेष क्राइटेरिया नहीं रखा गया है। न ही उनके लिए अंकों का बंधन है और न ही विज्ञान या गणित विषय की बाध्यता होगी। किसी भी विषय के हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढऩे वाले राज्य के किसी भी जिले के बच्चे एआईसीटीई आइडिया लैब का इस्तेमाल कर पाएंगे। इलेक्ट्रिकल से लेकर मैकेनिकल स्तर के प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी कहे जाने वाले सभी तरह के इंस्टूमेंट्स यहां मौजूद होंगे। प्रोजेक्ट मेकिंग करने विशेष पेड सॉफ्टवेयर का फायदा विद्यार्थियों को मुफ्त में मिलेगा।

स्कूली शिक्षा में हो सकेगा सुधार

भिलाई में आइडिया लैब के बनने से स्कूली शिक्षा में बड़ा सुधार होगा। इससे बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी जागेगी। आइडिया लैब की ओर से विभिन्न ट्रेनिंग कैम्प लगाए जाएंगे, जिससे बच्चों में विज्ञान की समझ बढ़ेगी। सामान्य टेक्नोलॉजी के साथ बच्चों को थ्रीडी प्रिंटिंग, इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, जॉब वर्क मेकिंग सरीखे दर्जनों प्रोजेक्ट समझाए जाएंगे। रूंगटा कॉलेज में एआईसीटीई आइडिया लैब के समन्वयक डॉ. सौरभ रूंगटा और सह-समन्वयक डॉ. रामकृष्ण राठौर ने बताया कि, आइडिया लैब का मकसद बच्चों और युवाओं में इनोवेटिव आइडियाज को डेवलप करना है।

लैब में प्रोटोटाइप और फिर प्रोडक्ट बनाना सिखाया जाएगा। लैब स्थापित करने के लिए एआईसीटीई ने देशभर के तकनीकी संस्थानों से प्रपोजल मंगवाया था। प्रजेंटेशन और विजन के आधार पर संस्थानों का चयन किया गया। इसमें रूंगटा आर-१ इंजीनियरिंग कॉलेज ने भी अपनी क्षमता दिखाते हुए आइडिया लैब की चयन सूची में जगह बनाई।

यह भी पढ़ेः नहीं जा पा रहे प्रयागराज? चिंता छोड़िए क्योंकि छत्तीसगढ़ में यहां भी शुरू हुआ कुंभ कल्प, क्या है महत्व?

नहीं लगेगा कोई शुल्क

आइडिया अच्छा होने पर कोई भी इस लैब का हिस्सा बन सकेगा। अगर कोई व्यक्ति पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन उसके पास अच्छा आइडिया है तो भी उसे इस लैब में आने की अनुमति होगी। रूंगटा ग्रुप के डायरेक्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ. एजाजुद्दीन ने बताया कि, जल्द ही लैब की स्थापना और इसकी मशीनरी के लिए रूपरेखा तैयार होगी। वहीं अगले कुछ महीनों में बच्चे व युवा इस लैब में आकर अपने प्रोजेक्ट्स शुरू कर सकेंगे।

जानिए आइडिया लैब में क्या मिलेगा

लैब में कंप्यूटर वर्कस्टेशन, ड्रोन असेंबली स्टेशन, ड्रोन पार्ट्स, थ्री डी प्रिंटर, वर्कशॉप टूल्स, हर तरह के सेंसर और मोटर जैसी कई सुविधाएं होंगी। इनकी मदद से प्रोडक्ट, डिजाइन किए जा सकेंगे। कोई स्टूडेंट चाहे तो रात 12 बजे भी यहां काम कर सकता है। लैब में दो शिफ्ट में काम होगा। ये मल्टीडिस्पिलनरी होगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश