प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

ग्राम चरोटी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सालिक राम पैकरा गिरफ्तार, प्रेम संबंध टूटने पर की थी हत्या।

बलौदाबाजार। दिनांक 27 अक्टूबर 2025।
ग्राम चरोटी में एक युवती की हत्या और शव जलाने की दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी सालिक राम पैकरा (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने प्रेम संबंध में अलगाव होने के बाद युवती तेजस्विनी पटेल (26 वर्ष) की निर्मम हत्या की थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने युवती पर चाकू और लकड़ी से कई वार कर उसकी हत्या की और शव को पैरावट (घास के ढेर) में डालकर आग लगा दी। आरोपी घटना के बाद सामान्य बनने की कोशिश में घर जाकर सो गया, ताकि किसी को शक न हो।

(From betrayal to brutality: A young woman was murdered and her body burned in Paravat, the accused turned out to be a psychopath)

ग्राम चरोटी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी सालिक राम पैकरा गिरफ्तार, प्रेम संबंध टूटने पर की थी हत्या।

क्रूर प्रवृत्ति और महिला वेशभूषा का शौकीन निकला हत्यारा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य मिले। आरोपी सालिक राम पैकरा न सिर्फ साइकोपैथिक प्रवृत्ति का है बल्कि वह महिलाओं की वेशभूषा पहनने का शौकीन है। उसके घर से महिला रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें बरामद की गई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर 19 फर्जी महिला अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट्स में वह अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें डालकर अन्य महिलाओं को फंसाने और प्रभावित करने की कोशिश करता था। पुलिस अब इन अकाउंट्स से जुड़ी महिलाओं की भी जांच कर रही है।

प्रेम संबंध से हत्या तक का सफर

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम को सुराग मिला कि मृतिका और आरोपी बलौदाबाजार में साथ काम करते थे। वहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच अनबन हो गई थी। मृतिका ने आरोपी से दूरी बना ली, जिससे नाराज होकर सालिक राम ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर