चर्चित बिल्डर और छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता मनोज राजपूत सलाखों के पीछे पहुंचे, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

जीआरपी भिलाई तीन पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत बनाया मुजरिम

CG Prime News@भिलाई. मनोज लेआउट के डायरेक्टर, छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म गांव के जीरो शहर में हीरो के निर्माता और अभिनेता मनोज राजपूत नाबालिग से रेप के मामले में बुरी तरह फंस चुके हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को धारा 376, 377, 506 और 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पीड़िता के कथन मुताबिक मनोज राजपूत ने वर्ष 2011 पहली बार उसे अपनी हवस का शिकार तब बनाया, जब वह नाबालिग थी। इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करता रहा। मनोज राजपूत इसके पूर्व भी जमीन धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है। कोर्ट जाते वक्त आरोपी के चेहरे का भाव ऐसा था, मानो उसने कुछ किया ही नहीं। मीडिया कर्मियों को देखकर उसने हाथ हिलाते हुए अपने साथियों को फ्लाइंग किस दिया। न्यायालय जाते समय मीडिया कर्मियों ने जो वीडियो बनाया है, उसमें मनोज राजपूत ऐसा जता रहा है, जैसे उसने बहुत बड़ा कार्य किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 में पहली बार किया था अनाचार

जीआरपी में दर्ज मामले के अनुसार भिलाई-3 निवासी एक नाबालिग से जमीन कारोबारी मनोज राजपूत ने वर्ष 2011 में पहली बार अनाचार किया था। इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण करता रहा। पीड़ित पक्ष के साथ मनोज राजपूत का परिचय था। इस नाते वह पीड़िता के भिलाई-3 रेलवे कॉलोनी वाले मकान में आता-जाता था। इसी दौरान घर पर अकेली देख मनोज राजपूत ने नाबालिग के साथ अनाचार किया और किसी को भी नहीं बताने की धमकी देकर खामोश रहने को कहा था।

पीड़िता रेप के दौरान नाबालिग थी, अब हो चुकी है बालिग

जिस वक्त मनोज राजपूत ने पहली बार अनाचार किया था, तब पीड़िता नाबालिग थी। लेकिन अब वह बालिग हो चुकी है। उसने हिम्मत करके अपने साथ वर्ष 2011 से हो रहे अनाचार की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़िता ने परिवार वालों के साथ जीआरपी थाना भिलाई-3 पहुंचकर मनोज राजपूत के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर रेलवे पुलिस टीम ने धारा 376, 377, 506 व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

अभिनय की चाह में छत्तीसगढ़ी मूवी का किया निर्माण

उल्लेखनीय है कि मनोज राजपूत जमीन का बड़ा कारोबारी है और दुर्ग बायपास रोड पर मनोज ले आउट के नाम से वह दफ्तर संचालित करता है। हाल ही मनोज राजपूत ने अपनी बायोपिक पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर म हीरो का निर्माण किया है, जिसमें उसने मुख्य किरदार निभाया किया है। यह छत्तीसगढ़ी फिल्म कुछ दिन पहले ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल