आबकारी विभाग ने पकड़ी 19 पेटी अवैध शराब, मध्य प्रदेश से खपा रहे थे शराब

आबकारी की सात महीने में 215 कार्रवाई

CG Prime News@भिलाई. विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित करने आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। 19 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित शराब और 24 हजार 400 किलो ग्राम महुआ जब्त किया। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 32 (2) के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग आबकारी सहायक आयुक्त ने बताया कि 31 अगस्त को सेक्टर 6 बैंक कॉलोनी भिलाई में अवैध शराब खपाने की सूचना मिली। तत्काल टीम मौके पर दबिश दी। 19 पेटी शराब मध्य प्रदेश से लाकर खपाने वाले थे। दूसरी टीम ने ग्राम दादर में दबिश दी। जहां 20 पौव देशी मदिरा मसाला पकड़ाया। बाइक समेत शराब को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। हलांकि आबकारी विभाग ने किसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की। इसके बारे में जिक्र नहीं किया है।

7 महीने में 215 प्रकरण दर्ज

सहायक आयुक्त ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ७ महीने में मदिरा धारण, परिवहन और विक्रय की 215 प्रकरण पंजीबद्ध किए है, जिसमें 904.64 लीटर अवैध देशी- बिदेशी, भट्टी मदिरा जब्त किया है। इसके अलावा 24 हजार 400 किलोग्राम अवैध महुआ लाहन 1 दो पहिया वाहन की जब्ती की गई।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार