ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 85 लाख का गबन उजागर, 6 कर्मचारी गिरफ्तार

ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में 85 लाख रुपए का गबन, पुलगांव पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा।

दुर्ग। थाना पुलगांव पुलिस ने एक बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग के 10 संग्रह कर्मचारियों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार फरार हैं। आरोपियों पर लगभग 85 लाख रुपए की रकम गबन करने का आरोप है। (85 lakh rupees embezzlement in Esaf Small Finance Bank exposed, 6 employees arrested)

आवेदक मोहित देशमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा दुर्ग ने थाना पुलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बैंक की लोन योजना के तहत 240 ग्राहकों को ऋण दिया गया था, लेकिन इन ग्राहकों से वसूली गई रकम बैंक में जमा नहीं की गई। जब बैंक ने ऋण धारकों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी किस्तें नियमित रूप से जमा की हैं। जांच में सामने आया कि बैंक के संग्रह कर्मचारियों ने ग्राहकों से ली गई राशि स्वयं के निजी उपयोग में खर्च कर दी।

84 लाख ,98 हजार 940 रुपए का गबन

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच कुल ₹84,98,940 रुपए का गबन किया है। इस पर थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 546/2025 के तहत धारा 420, 409 और 120-बी भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।इनसे पूछताछ में उन्होंने गबन की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य चार कर्मचारियों की तलाश में दबिश दे रही है। अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्त में आएंगे और जांच में और भी तथ्य सामने आने की संभावना है।

 गिरफ्तार आरोपी

टीकाराम पाटले (35 वर्ष), ग्राम लोरमी, जिला मुंगेली
आकाश नायक (30 वर्ष), ग्राम बसना, जिला महासमुंद
ओमप्रकाश कोसरे (21 वर्ष), बजरंग नगर, उरला
आर्या गोस्वामी (25 वर्ष), दल्लीराजहरा, जिला बालोद
रेशमा वर्मा (25 वर्ष), आदित्य नगर, दुर्ग
अंकिता पासवान (22 वर्ष), कोसा नगर, सुपेला

Related posts

Durg: सब्जी की आड़ में अवैध गांजा की सप्लाई, 1 साल पुराने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

IIT भिलाई का 5वां दीक्षांत समारोह, जम्मू-कश्मीर के डिप्टी गर्वनर ने 269 छात्रों को दिया डिग्री

10 साल के बच्चे ने मोहल्ले में लगाई आग, डांटने से था नाराज, माचिस मारकर सब कुछ फूंक दिया