दुर्ग की महिला से ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर 45 हजार की ठगी, जब नंबर ब्लॉक किया तब पहुंची थाने

ठग के झांसे में फसे एडवोकेट

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग की एक महिला होटल की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी की शिकार हो गई। महिला ने सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में एक होटल में कमरा बुक कराया और उसका ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया। बाद में उसे पता चला कि कमरा तो बुक ही नहीं हुआ। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पद्मनाभपुर थाने में की है।

UPI पेमेंट करके फंसी महिला
महिला की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी हेरिटेज बोरसी निवासी अदीप्ति चक्रवर्ती ने छह अप्रैल को सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल के होटल लेमन ट्री में ऑनलाइन कमरा बुक किया था। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को होटल का मैनेजर और अपना नाम रोहित शुक्ला बताया था। आरोपी ने होटल बुकिंग के लिए यूपीआई से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा। जिस पर महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए नंबरों पर कुल 44 हजार 950 रुपए का भुगतान कर दिया।

नंबर कर दिया ब्लॉक
महिला के द्वारा रुपयों का भुगतान करने के बाद भी जब उसके नाम पर होटल में कमरे बुक नहीं हुए तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश