Durg: बेटे की बारात निकलने से पहले पिता की हत्या, आधी रात मारकर घर के बाहर फेंका

बेटे की बारात निकलने से पहले पिता की हत्या, आधी रात मारकर घर के बाहर फेंका

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बेटे की शादी के एक दिन पहले उसके पिता की हत्या कर दी गई। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा गांव में शुक्रवार रात की है। जहां घर के बाहर गली में पिता भागवत मारकंडे (55) का शव खून से लथपथ मिला। मृतक के गले में धारदार हथियार से कटने के निशान मिले है। वहीं रीढ़ की हड्डी और शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान है।

बेटे की आज निकलनी थी बारात

मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। शनिवार को भागवत के बेटे का बारात निकलने वाली थी। घर में शादी की सजावट थी जश्न का माहौल था लेकिन इस घटना के बाद खुशियां गम में बदल गई। पुलिस ने पुराने रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि कुम्हारी पुलिस जांच में जुटी है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

खाना खाकर सोने गया था मृतक

परिजनों ने पुलिस को बताया कि भागवत दास मारकंडे के घर में शादी का उत्सव था। 19 अप्रैल को उसके बेटे की बारात थी। इसके चलते देर रात तक उनके घर में चहल पहल थी। परिवार के सभी लोग खाना खाकर अपने घरों में सोने चले गए। इसके बाद यह घटना घटी।

नाती से शव को देखकर शोर मचाया

परिजनों ने बताया कि भगवत दास अपने घर से लगे अलग कमरे में रहता था, जो कि अलग रास्ते में खुलता था। उससे लगे घर में उसकी पत्नी बेटे व अन्य लोग रहते थे। सबसे पहले उसके शव को उसके नाती ने देखा। उसके बाद उसके शोर मचाने पर परिवार के लोग जागे और फिर उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि भागवत के गले में किसी चाकू जैसे तेज धार हथियार से मारा गया है, ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार