Durg Crime: स्टेज पर डांस कर रही बहन को देखकर बदमाश करने लगे हूटिंग, जब भाई ने रोका तो मार दिया चाकू

Durg Crime: स्टेज पर डांस कर रही बहन को देखकर बदमाश करने लगे हूटिंग, जब भाई ने रोका तो मार दिया चाकू

CG Prime News@दुर्ग. स्कूल के एनुअल फंक्शन में बहन की परफार्मेंस के दौरान हूटिंग का विरोध करने पर लड़की के भाई को बदमाश लड़कों ने चाकू मार दिया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी बदमाश फरार है।

करने लगे हूटिंग
एएसपी (ASP) दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि, 5 जनवरी को गया नगर के सुभाष विद्या मंदिर में एनुअल प्रोग्राम था। फंक्शन का आयोजन ऋषभदेव भवन में किया गया था। इस स्कूली में घायल नितिन की बहन भी पढ़ती है। इसलिए नितिन अपने चाचा के साथ कार्यक्रम देखने गया था। इस कार्यक्रम के दौरान नितिन की बहन डांस कर रही थी। तब वहां बैठे कुछ लड़कों ने डांस देखकर हूटिंग शुरू कर दी। यह बात नितिन को बुरी लगी और उसने विरोध किया। उस समय तो आयोजकों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और नितिन बाहर जाने लगा तो उन लड़कों ने उसे घेर लिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज
आयोजन स्थल के बाहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसमें 3-4 लड़कों ने नितिन के साथ मारपीट की और उसके जांघ में चाकू से वार कर भाग गए। इससे नितिन लहूलुहान होकर गिर गया। उसके चाचा और बाकी लोगों ने डायल-112 को फोन कर एम्बुलेंस किया। लेकिन जब वो समय पर नहीं पहुंची तो वो लोग खुद उसे बाइक पर बैठाकर जिला अस्पताल दुर्ग ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार