Durg Breaking: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैंक से निकाला 36 लाख लोन, एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

Durg Breaking: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैंक से निकाला 36 लाख लोन, एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. 36 lakh loan withdrawn from bank by tampering with Bhuiyan portal, 7 accused including a minor arrested दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर आरोपी भुइयां पोर्टल में जमीनों से छेडख़ानी करते थे। वहीं भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैंक से लोन लिया गया था। सभी आरोपी संगठित रूप से भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर रहे थे। थाना नंदनी नगर, थाना कुम्हारी, थाना अमलेश्वर और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।

Durg Breaking: भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैंक से निकाला 36 लाख लोन, एक नाबालिग सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

तहसीलदार ने दर्ज कराई थी एफआईआर

पुलिस ने बताया कि तहसीलदार राधेश्याम वर्मा तहसील कार्यालय अहिवारा 13 अगस्त 2025 को थाना में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराया था। पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी, मुरमुदा तहसील अहियारा जिला दुर्ग के भुईयां साप्टवेयर में अज्ञात आरोपियों द्वारा उक्त सॉफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ किया गया है। फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 30,00,000 रूपये का आहरण किया गया।

एक राय होकर आरोपियों ने किया षड्यंत्र

जांच के दौरान बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनुराम यादव, पिता सूरज राम यादव निवासी अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा, एसराम बंजारे पिता बुधराम बंजारे निवासी अछोटी और अन्य के द्वारा एक राय होकर षड्यंत्र पूर्वक अवैध लाभ अर्जित करने के लिए ऑनलाइन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ किया गया। मूल खसरा नंबर के रकबा में कूटरचित तरीके से नए खसरा नंबर का बटाकन कर नया खसरा सृजित कर दुरुपयोग किया गया। जिसके संबंध में एक लिखित जांच आवेदन प्रस्तुत किया। जो अपराध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस 60 सी आईटी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीकर कर विवेचना में लिया गया।

36 लाख रुपए बैंक से निकाला

विवेचना दौरान प्राप्त दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी दीनुराम यादव के द्वारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से लोन 36,00,000 रुपए निकाला। रकम को विभिन्न खाते में तुरंत हस्तांतरण कर दिया गया। जिसमें से 20,26,547 रुपए नंदकिशोर साहू निवासी सेक्टर 5 के खाते में आया।

इससंबंध में आरोपीगणों द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुन्दा, अछोटी, बोरसी, चेटूया में लगे जमीन का बटांकन कर छेड़छाड़ किया गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शासकीय जमीनों का खसरा, रकबा बढ़ा कर विभिन्न बैंकों से लोन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन भुईयां पोर्टल में छेड़छाड करने की शिकायत मिली। जिस पर थाना नंदनी नगर में अपराध क्रमांक 201/2025, थाना कुम्हारी में अपराध क. 154/2025, थाना अमलेश्वर 101/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस 66 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से मिला क्लू

पुलिस ने विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी एनके साहू, अमित कुमार मौर्य, गणेश प्रसाद तम्बोली को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि अशोक उराय, द्वारा पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड, ओटीपी नं. प्रदाय किया जाता था। पता चलने पर अशोक उराव निवासी बाराद्वारा शक्ति का पता-तलाश कर गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि मुरमुन्दा पटवारी के साथ सहायक का काम करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को आरोपी संजय वर्मा द्वारा प्रलोभन देकर मुरमुन्दा पटवारी का यूजर आईडी एवं पासवर्ड मांग लिया था।

फर्जी दस्तावेज बनाकर लेते थे लोन

शासकीय जमीनों में छेड़छाड़ कर छल कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे। आर्थिक लाभ के लिए रायपुर के रहने वाले कोमल साहू के माध्यम से कौशल फेकर, ओम प्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को भुईयां साफ्टवेयर में काम कारने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर की तलाश करवा कर उसे पाटवारी का यूजर आईडी एवं पासवार्ड, ओटीपी देकर ऑनलाईन पोर्टल में छेडख़ानी कराते थे।

आरोपी शिवचरण कौशल के विरूद्ध इसी तरह के अन्य प्रकरण में चौकी कोरबी, थाना पसान, जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में आरोपीगणों द्वारा संगठित होकर षड्यंत्र रच कर घटना को अंजाम देकर शासन को क्षति पहुंचाया जो संगठित अपराध की धारा 111 (2) एवं 61 (2) बीएनएस की धारा लगाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी अशोक उरांव के निशानदेही पर प्रकरण के अन्य ओरोपीगणों को दिनांक 25 11.2025 को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना नंदनी नगर, कुम्हारी अमलेश्वर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना नंदनी नगर कुम्हारी, अमलेश्वर एवं एसीसीयू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. अशोक उरांव, उम्र 44 साल, जांजगीर चांपा
2. कौशल फेकर, उम्र 50 साल, रायपुर
3. शिवचरण कौशल, उम्र 55 साल, रायगढ़
4. ओम प्रकाश निषाद, उम्र 40 साल, रायपुर
5. कोमल साहू, उम्र 44 साल, रायपुर
6. देवानंद साहू, उम्र 32 साल, रायपुर
7. विधि से सघर्षरत बालक

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा