मेडिकल संचालक भी गिरफ्तार
सप्लायर ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव में गिरफ्तार हो चुका है
CG Prime News@भिलाई. ऑनलाइन सट्टा एप महादेव में पकड़ने के बाद नशीली दवाई सप्लाई करने का अवैध कारोबार शुरू कर दिया। सूचना पर आरोपी विनय बाफना को पुलिस ने फिर गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक विनय गिरोह के साथ मेडिकल संचालक से मिली भगत कर नशीली दवाई सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ढाई लाख की नशीली टेबलेट जप्त किया है।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि नशीली दवाई की सूचना मिल रही थी। एसीसीयू और थाना की टीम को कार्रवाई करने निर्देश दिया। टीम ने मुखबिर से मिले क्लू के अधार पर खोजबीन शुरु की। केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के पास ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट मनोत्तेजक औषधियों को एक संदेही विक्री करने के फिराक मेंं है। टीम ने केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के आस-पास घेराबंदी कर आरोपी ेएक नाबालिक समेत विनय बाफना, श्रवण कुमार ताती और परमानंद साहू को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से मनोत्तेजक औषधियां 3260 ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट, जिसकी कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए की जप्त किया है। छावनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मेडिकल स्टोर की आड़ में सप्लाई करता था नशीली दवा
क्राइम डीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी श्रवण कुमार ताती की अहेरी में मेडिकल दुकान है। इसकी विनय बाफना से पहचान थी। दोनों मिलकर नशीली दवाई सप्लाई करने की गैंग तैयार की। ताती अपने मेडिकल से नशीली दवाई विनय को थोक में देता था। इसके बाद विनय ने परमानंद साहू और नाबालिक को रोजी पर रखकर दवाइयों को लगी मौहल्ले में सप्लाई कराता था। पूछताछ में पता चला कि एक टेबलेट की कीमत 50 रुपए बताई है।