डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

डोंगरगढ़: डोंगरगढ़ पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नीरज देवांगन (25, निवासी दीवान टोला, जिला राजनांदगांव) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

घटना का विवरण

पीड़िता ने 22 दिसंबर 2025 को थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी नीरज देवांगन वर्ष 2019 से जान-पहचान था और फोन पर बातचीत होती थी। 7 दिसंबर 2025 तक आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ़ लॉज में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।

पुलिस कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा-निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। तत्पश्चात, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

सराहनीय प्रयास

इस कार्यवाही में निरीक्षक संतोष जायसवाल, सउनि मुजिब रहमान कुरैशी, आरक्षक हरदयाल कवंर, चितेश गात्रे और अजय कुमार का योगदान सराहनीय रहा।

Related posts

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोबाइल चोरी के दो शातिर चोर गिरफ्तार

डोंगरगढ़ में शांति भंग करने वाले उमेश पाण्डे पर कार्रवाई

राजनांदगांव पुलिस ने होटल व ढाबा संचालकों से की बैठक