रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस, PM मोदी ने संभाली कमान, देश के टॉप 3 पुलिस थाने हुए सम्मानित

रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस, PM मोदी ने संभाली कमान, देश के टॉप 3 पुलिस थाने हुए सम्मानित

CG Prime News@रायपुर. DGP-IG conference 2025 छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में पहली बार आयोजित हो रहे 60वें अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक सुबह से जारी है। शनिवार को बैठक की कमान सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं। इससे पहले शुक्रवार देर शाम पीएम मोदी रायपुर पहुंचे। जहां राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया।

DGP-IG कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी

देश के टॉप 3 पुलिस थानों को किया सम्मानित

पहले दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को बेस्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया, जबकि अंडमान-निकोबार के पहरगांव थाना दूसरे और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला थाना तीसरे स्थान पर रहा। शाह ने तीनों पुलिस स्टेशन को ट्रॉफी प्रदान की।

विकसित भारत, सुरक्षित भारत की थीम

DGP-IG कॉन्फ्रेंस में जन-आंदोलनों के प्रभावी प्रबंधन के लिए मजबूत और प्रभावी तंत्र की आवश्यकता पर चर्चा होगी। इसके अलावा भारतीय भगोड़ों की वतन वापसी के लिए रोडमैप तैयार करना। अनुसंधान में फॉरेंसिक तकनीक के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना। सफल जांच सुनिश्चित करने और अपराध समाधान दर बढ़ाने की रणनीतियों पर भी मंथन होगा। बैठक की थीम ‘विकसित भारत, सुरक्षित भारत रखी गई है।

DGP अरूण देव गौतम देंगे जानकारी

आज कॉन्फ्रेंस में चार सत्र निर्धारित हैं, जिनमें विभिन्न राज्यों के डीजीपी अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। बैठक का मुख्य फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, उभरती चुनौतियां और पिछली सिफारिशों के अमल की समीक्षा पर है। बैठक के एजेंडा में महिला सुरक्षा को तकनीक के माध्यम से और मजबूत करने पर भी विशेष चर्चा शामिल है। छत्तीसगढ़ के DGP अरुण देव गौतम ‘बस्तर 2.0 पर अपनी बात रखेंगे। वे मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के बाद बस्तर में विकास की रणनीति पर विस्तार से जानकारी देंगे। कॉन्फ्रेंस के एक सत्र में आतंकवाद-निरोध के रुझान और उपायों पर चर्चा होगी। वहीं विजन 2047 पर आईबी के विशेष निदेशक प्रजेंटेशन देंगे।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार