Death in road accident: बहन की शादी से पहले 2 भाइयों की सडक़ दुर्घटना में मौत, कार्ड बांटने निकले और हो गया हादसा

अंबिकापुर। बहन की शादी से पहले 2 भाइयों की सडक़ हादसे (Death in road accident) में मौत हो गई। दोनों बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले थे। कार्ड बांटकर लौटने के दौरान मंगलवार की रात हादसा हो गया। उनकी बाइक सडक़ किनारे लगे सूचना बोर्ड से टकराते हुए खड़े हाइवा से टकरा गई थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। दोनों रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई थी। हादसे से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। घटना बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई।

बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटकु निवासी संदीप नगेशिया (28 वर्ष) के बहन की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। शादी का कार्ड भी छप गया था। रिश्तेदारों व परिचितों को कार्ड बांटने संदीप सहित परिजन लगे हुए थे।

7 अप्रैल को संदीप अपने फुफेरे भाई दीपू नगेशिया (22 वर्ष) (Death in road accident) के साथ बाइक पर सवार होकर कार्ड बांटने निकला था। दोनों कार्ड बांटने के बाद पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पाढ़ी में रात में रुक गए थे। सुबह होने के बाद फिर कार्ड बांटते हुए घर लौट रहे थे।

दोनों 8 अप्रैल की रात करीब 8.30 बजे राजपुर-कुसमी मार्ग पर ग्राम करकली के पास पहुंचे ही थे कि पीडब्लयूडी विभाग द्वारा लगाए गए सूचना बोर्ड से उनकी बाइक टकरा गई। इससे बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में सडक़ किनारे खड़े हाइवा (Death in road accident) में पीछे से जा घुसी।

दोनों को लाया गया अस्पताल

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों द्वारा उन्हें किसी तरह वाहन से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दीपू नगेशिया की इलाज के दौरान मौत (Death in road accident) हो गई।

वहीं संदीप की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिर उसे अंबिकापुर में भर्ती कराया गया। यहां देर रात करीब 3 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।

Death in road accident: मौत से पसरा मातम

शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे ममेरे-फुफेरे भाइयों की सडक़ हादसे (Death in road accident) में मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। संदीप की बहन व उसके माता-पिता का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दीपू के परिजन भी सदमे में हैं। परिजनों की शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई। अब शादी वाले घर में शोक का माहौल व्याप्त है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश