शराब और चखना सेंटर के खिलाफ कार्रवाई, 15 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध शराब बिक्रेता पकड़ाए

CG Prime News@बलौदाबाजार| भाटापारा पुलिस (batapara police) ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बिक्री और चखना सेंटर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए है।

बलौदाबाजार पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम ने 2 फरवरी 2025 को सायं के समय क्षेत्र में शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर चला रहे थे। जिससे यातायात बाधित हो रहा था। सड़क किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध शराब पिलाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की। पुलिस ने थाना सिमगा -3, थाना लवन- 6, थाना भाटापारा ग्रामीण -4 और थाना कसडोल एवं पलारी से 1-1 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

आरोपियों के नाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी में ग्राम कचलोन तरुण केवट (30 वर्ष), ओमप्रकाश ध्रुव (19 वर्ष), शंकर नगर काजू राम लोधी (35 वर्ष), ग्राम धौराभाठा धनेश्वर खूंटे (47 वर्ष), लवन वार्ड-8 गुलाब साहू (35 वर्ष),  संतोष साहू (42 वर्ष), इतवारी साहू (55 वर्ष),  मुकेश साहू (22 वर्ष), भगवती कलार (47 वर्ष), ग्राम कोट कृष्ण साहू (35 वर्ष), पलारी तुलसी वर्मा (32 वर्ष), ग्राम रानीजरौद शोभा मेहर (39 वर्ष), हथनीपारा भाटापारा राजा केवट (24 वर्ष), सुभाष वार्ड भाटापारा गोविंद साहू (58 वर्ष) और ग्राम अर्जुनी रवि कटारे (19 वर्ष) शामिल है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल