छत्तीसगढ़ में गौ हत्या, मांस खाने के लिए छह युवकों ने गाय को काटा, फिर आपस में कर लिया बंटवारा, पुलिस ने किया हथियार जब्त

छत्तीसगढ़ में गौ हत्या, मांस खाने के लिए छह युवकों ने गाय को काटा, फिर आपस में कर लिया बंटवारा, पुलिस ने किया हथियार जब्त

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में गौ हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बलरामपुर जिले का है। जहां कुछ लोगों ने गौ हत्या करके मांस का आपस में बंटवारा कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने त्योहार मनाने के लिए गाय काटा था। शंकरगढ़ थाना पुलिस ने गौ हत्या करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके पास से गौ मांस और हथियार जब्त हुआ है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जंगल के रास्ते आते दिखे युवक
शंकरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम महुआडीह निवासी मोहसिम अंसारी अपने साथी पुराना बाजारपारा शंकरगढ निवासी अफरोज अंसारी के साथ मोहर्रम मनाने के लिए गाय को मारने चलगली जंगल की ओर ले गया है। पुलिस की टीम मंगलवार देर रात ही चलगली जंगल की ओर रवाना हुई। रास्ते में दो युवक आते हुए दिखे। इनके हाथ में प्लास्टिक बैग में कुछ सामान भी रखा था।

गौ मांस का किया बंटवारा
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि टेलवा खान के कहने पर चलगली निवासी रवि कुमार घासी, जसवंतपुर के मनसू (पहाड़ी कोरवा), परशु राम (पहाड़ी कोरवा), मोहसिम अंसारी और अफरोज अंसारी ने साथ मिलकर गाय को मारा और मांस का बंटवारा कर लिया। शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर गजपति मिर्रे ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। उनके पास से गाय का कच्चा मांस बरामद किया गया है।

आरोपियों की निशानदेही पर गाय की खाल, पूंछ और काटने के औजार जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी मोहसिम अंसारी (26 वर्ष), अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ टेलवा (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष), मंशु पहाड़ी कोरवा (30 वर्ष) और परशु कोरवा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश