अपने क्षेत्र के गार्डन में छापा मारने पहुंचे BJP विधायक से कपल्स बोले भैय्या OYO खुलवा दो, गर्लफ्रेंड से मिलना हो गया मुश्किल, Video

अपने क्षेत्र के गार्डन में छापा मारने पहुंचे BJP विधायक से कपल्स बोले भैय्या OYO खुलवा दो, गर्लफ्रेंड से मिलना हो गया मुश्किल

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीगसढ़ में BJP विधायक पार्क में बैठे कपल्स को समझाने गए तो कपल्स ने उल्टा उनसे कई सारी मांगे कर डाली। जिनको सुनकर विधायक भी हैरान रह गए। दरअसल भिलाई के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को उनके क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की थी कि जीई रोड के किनारे बने गार्डन और क्षेत्र के अन्य पार्कों में कपल्स बैठकर अश्लील हरकत करते हैं। जिनके कारण पार्क में वॉक करने जाने वाले लोगों को शर्मिंदा होना पड़ता है। लोगों की शिकायत पर जब विधायक रिकेश सेन भरी दोपहरी नेहरू नगर गार्डन पहुंचे तो वहां आधा दर्जन से ज्यादा कपल्स मुंह पर कपड़ा बांधकर बैठे मिले। विधायक ने प्रेमी जोड़ों से गार्डन में बैठने का कारण पूछा तो कहने लगे पार्कों से भगा रहे, ओयो भी बंद करा दिया। अब कहां जाए। भैय्या आप ओयो तो खुलवा दो। वहां कम से कम हम आधार कार्ड दिखाकर रूम लेकर उसमें अपनी गर्लफ्रेंड के साथ टाइम बिता सकते हैं।

विधायक रिकेश सेन ने कपल्स को समझाइश देकर पार्क से जाने को कहा और उन्हें चेताया कि अगर दोबारा पकड़े गए तो लड़के-लड़कियों के परिजनों को थाने बुलाया जाएगा फिर कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। जिसमें कपल्स विधायक से बहस करते भी दिख रहे हैं। एक लकड़ी ने तो यह तक कह डाला कि यह आज की बात नहीं प्यार तो सदियों से चला आ रहा है। कहां-कहां से भगाओगे।

आपने सब बंद करवा दिया
विधायक ने दूसरे जोड़े को टोका तो युवक विधायक से बहस करने लगा कि वो पब्लिक प्लेस में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा हूं। आप वहां भी आ गए रोकने के लिए। कम से कम पार्क तो उन लोगों के लिए छोड़ दो। या तो हमारे लिए ओयो खुलवा दो। आपके डर से लोग दारू पीने और प्रेमिका से मिलने से भी डर रहे हैं। oyo खुल जाएगा तो हम अपना आधार कार्ड देकर वहां अपनी प्रेमिका के साथ जा सकेंगे। अब मजबूरी में गार्डन में आना पड़ रहा है। आपकी वजह से 6-6 महीने में गर्लफ्रेंड से मिल पाते हैं। इसी बीच एक और कपल ने विधायक से कहा कि ठीक है हम इस पार्क में नहीं आएंगे हम मैत्रीगार्डन या फिर टाउनशिप के पार्क में चले जाएंगे। इसके बाद विधायक ने उनको समझाया कि यहां लोग टहलते हैं आप लोग ऐसे बैठें हैं..अच्छा नहीं लगता है। ये उम्र पढ़ाई-लिखाई का है प्यार-मोहब्बत का नहीं है।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू