CG Prime News@जांजगीर-चांपा. Congress MLA Baleshwar sahu arrested in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला विधायक और उनके पड़ोसी से जुड़ा हुआ है। पड़ोसी की शिकायत के बाद मंगलवार को जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 11 जून को विधायक के खिलाफ पड़ोसी से मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज हुआ था। जांच में सही पाए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 जुलाई को उनकी गिरफ्तारी की गई।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, पड़ोसी को धमकाया, गोली मारने की दी धमकी
विधानसभा अध्यक्ष को भेजी जानकारी
विधायक के खिलाफ जांच में शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद चांपा थाना पुलिस ने धारा 329(4), 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार किया। विधानसभा अध्यक्ष को गिरफ्तारी की सूचना भेज दी गई है।
विधायक ने भी दर्ज कराया काउंटर केस
इधर, इस विवाद के बाद विधायक बालेश्वर साहू ने भी अपने पड़ोसी पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। हालांकि, इस मामले में विधायक बालेश्वर साहू की ओर से कुछ बयान नहीं आया है।
गोली मारने की धमकी का आरोप
चांपा थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ उनके पड़ोसी चंद्रशेखर राठौर ने शिकायत की थी कि, उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई है। एसी की आउटडोर यूनिट हटाने को लेकर ये विवाद हुआ था। हालांकि विधायक ने भी पड़ोसी के खिलाफ काउंटर केस कराया था। वहीं, मामला जमानतीय होने के कारण विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।
विधायक ने वीडियो कर दिया डिलीट
घटना 10 जून की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, विधायक साहू ने उनके मकान की दीवार पर जबरन एसी का आउटर यूनिट लगवा दिया। कई बार मना करने के बाद भी उन्होंने यूनिट नहीं हटाई। जब मजदूरों से एसी हटाने को कहा, तो विधायक वहां पहुंच गए। उन्होंने परिवार से विवाद किया और गाली-गलौज की। हेमंत ने जब मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया तो विधायक ने फोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी। विधायक ने चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत को थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी।