छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब केंद्र के बराबर मिलेगा DA

छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारी-कर्मचारियों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब केंद्र के बराबर मिलेगा डीए

CG Prime News@रायपुर.Chhattisgarh government increased dearness allowance of officers and employees छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने राज्य कर्मियों का 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है। सीएम साय ने कहा कि हमारे राज्य के कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। आगे दिवाली पर्व आ रहा है। हमने भी महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। त्योहारों से पहले इस घोषणा से चार लाख से ज्यादा परिवारों में खुशियों की लहर आ गई है।

वार्षिक बजट में मंहगाई भत्ता बढ़ाने का किया था ऐलान

इससे पहले राज्य सरकार ने 3 मार्च को विधानसभा में साल 2025-26 के वार्षिक बजट में 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत कर दिया गया था।

सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी हुई थी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में शुरू हुआ था।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर