छत्तीसगढ़ के दो सीनियर IPS का बदला प्रभार, DG होम गार्ड बने IPS अरूण देव गौतम, IG नेहा चंपावत को भेजा प्रतिनियुक्ति पर

छत्तीसगढ़ के दो सीनियर IPS का बदला प्रभार, DG होम गार्ड बने IPS अरूण देव गौतम, IG नेहा चंपावत को भेजा प्रतिनियुक्ति पर

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने दो सीनियर IPS अफसरों का प्रभार बदल दिया है। छत्तीसगढ़ के अगले DG बनने की रेस में शामिल 1992 बैच के IPS अरुण देव गौतम की पुलिस विभाग में वापसी हो गई है। उन्हें नगर सेना, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवा का महानिदेशक बनाया गया है। अभी तक वे सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर थे।

नेहा चंपावत को भेजा प्रतिनियुक्ति पर
IPS गौतम को लोक अभियोजन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं 2004 बैच की IPS अधिकारी नेहा चंपावत को IG पुलिस मुख्यालय से सामान्य प्रशासन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। दोनों अफसरों के लिए गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

6 महीने बढ़ाया कार्यकाल
आईपीएस अरुण देव गौतम का नाम छत्तीसगढ़ के DG बनने के रेस में पहला नाम था। संभावना थी कि वे वर्तमान DGP अशोक जुनेजा का स्थान लेंगे। डीजीपी जुनेजा का अगस्त के पहले सप्ताह में रिटायरमेंट होना था। हालांकि राज्य सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने यानी फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस