एनएच पर ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, जिंदा जल गए अंबिकापुर के 2 युवक, देखें वीडियो

कोरबा. बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोटिया के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के ऊपर ट्रक चढ़ गया। इस दौरान कार व ट्रक (Truck-car accident) में आग लग गई। हादसे में कार सवार 2 युवक जिंदा जल गए। दोनों अंबिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आग बुझाने के बाद मृतकों की संख्या स्पष्ट होगी। कार अंबिकापुर से बिलासपुर की तरफ जा रही थी।

अंबिकापुर की ओर से एक कार शनिवार की दोपहर करीब 3.30 बजे चोटिया होकर कटघोरा की तरफ बढ़ रही थी। कार चोटिया से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बिलासपुर की तरफ बढ़ी थी कि बिलासपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भयावह था कि कार सडक़ से दूर जा गिरी। वहीं ट्रक भी कार पर चढ़ गया। इसके चंद सेकेंड में ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने ट्रक को भी जद में ले लिया।

पहुंची दमकल की टीम

सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर उपस्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने कार में 2 लोगों के जिंदा जलकर मारे जाने की पुष्टि की है।

जबकि पुलिस का कहना है कि जब तक आग को बुझा नहीं लिया जाता। तब तक मृतकों की स्थिति के विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता।

सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं

कार में अंबिकापुर के भट्ठी रोड के 2 युवक सवार थे। मृतकों में अंबिकापुर के भट्ठी रोड निवासी शिवम सिंह और विकास भगत का नाम सामने आया है। कार शिवम सिंह की बताई जा रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश