सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

भिलाई के सुपेला संडे मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाते नगर निगम और पुलिस बल

अवैध अतिक्रमण पर सख्ती

भिलाई | सुपेला संडे मार्केट में वर्षों से जमे अवैध अतिक्रमण पर आखिरकार नगर निगम भिलाई ने सख्त रुख अपनाते हुए रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल के भारी इंतजामों के बीच निगम ने बुलडोजर चलाकर सड़क के बीच लगे टीन टप्पर और दुकानों को हटाया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

200 पुलिस बल रहा तैनात

शनिवार रात से ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। 50 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित करीब 200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। अलग-अलग थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद रहे। सुपेला घड़ी चौक से लेकर गदा चौक तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

सुबह 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई

रविवार सुबह करीब 6 बजे नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने घड़ी चौक से कार्रवाई शुरू की। पहले मैनपावर से अतिक्रमण हटाया गया, फिर दो बुलडोजर लगाकर सड़क की ओर बने अवैध ढांचों को तोड़ा गया। जो व्यापारी दुकान लगाने पहुंचे, उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

राहगीरों ने की सराहना

हर रविवार इस मार्ग पर लगने वाला संडे मार्केट ट्रैफिक जाम और आमजन की परेशानी का बड़ा कारण था। कार्रवाई के बाद सड़क पूरी तरह खाली नजर आई। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की।

प्रशासन की रणनीति रही अहम

कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसएसपी विजय अग्रवाल ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली थी। एक दिन पहले व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा कर सहमति बनाई गई। बाहर से आने वाले दुकानदारों की पहचान कर उनके आधार और फिंगरप्रिंट भी दर्ज किए गए।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

एसडीएम हितेश पिस्दा ने स्पष्ट किया कि आगे भी सड़क पर अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगले संडे को सड़क किनारे की कंक्रीट संरचनाओं पर भी बुलडोजर चलेगा। नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Related posts

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

रेलवे लाइन पर सिर से अलग शव का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार