Breaking: छत्तीसगढ़ में थाने के अंदर प्यून ने लगाई फांसी, फंदे से झूलती मिली लाश, आक्रोशित लोगों ने एसपी ऑफिस के सामने किया चक्काजाम

Breaking: छत्तीसगढ़ में थाने के अंदर प्यून ने लगाई फांसी, फंदे से झूलती मिली लाश, आक्रोशित लोगों ने एसपी ऑफिस के सामने किया चक्काजाम

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक पुलिस थाने में अस्पताल के प्यून ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बलरामपुर पुलिस थाने की है। मृ़त प्यून को पुलिस ने गुरुवार दोपहर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान प्यून ने थाने के बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से बलरामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया है। वहीं प्यून के आत्महत्या से आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। एसपी कार्यालय के सामने एनएच 343 में चक्कााजाम कर दिया।

होगी कार्रवाई
सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि मृत युवक की पत्नी लापता है। उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था। मामले में पुलिस हिरासत में मौत को लेकर मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर हॉस्पिटल में पदस्थ प्यून गुरुचंद मंडल (30) की पत्नी करीब 20 दिनों से गायब हो गई थी। इस मामले में शिकायत बलरामपुर थाने में की गई थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस द्वारा गुरुचंद मंडल का थाने में कई बार पूछताछ के बुलाया जा चुका है। गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब दो बजे थाने बुलाया था। वहां उसने थाने के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। गुरूचंद मंडल ने अपने गमछे से बाथरूम में फांसी लगा ली थी।

चिकित्सकों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
बलरामपुर अस्पताल में पदस्थ बीपीएम स्मृति एक्का ने बताया कि पुलिस गुरूचंद मंडल को कई दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी। वह गुरुवार थाने पहुंचा था। सवाल यह है कि इतनी संख्या में पुलिसकर्मियों के होते हुए उसने थाने में फांसी कैसे लगा ली? इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में पहुंचकर हंगामा भी किया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार