Breaking News: कटर मारकर युवक की हत्या, खून से सनी बाईक

चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

– घटना के चंद घंटों में दो आरोपी पकड़ाए

CG Prime News@भिलाई. छावनी और वैशाली नगर थाना के बार्डर में एक युवक की चाकू-कटर मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला की मॉर्चुरी में भेजा होंगे। इस मामले को लेकर जब तक सीमा विवाद शुरू होता। इसके पहले छावनी पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। मृतक रोहित सिंह जामुल क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार करीब सुबह 4.30 बजे रामनगर तालाब के पास की घटना है। एक बाइक सवार और दो अन्य युवकों में विवाद हुआ। दोनों युवक चाकू निकालकर बाइक सवार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना इतनी भयावक रही पूरी बाइक खून से सन गई है। मौके पर छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर पहुंचे। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। इधर पुलिस ने आरोपी वैशाली नगर निवासी जय मार्कण्डेय और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

दो घंटे में आरोपी गिरफ्तार

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम को एक्टिव किया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे। मामला वैशाली नगर क्षेत्र का है। यह सीमा छावनी से भी लगा है। हमने पहले आरोपी को पकड़ने के लिए पेट्रोलिंग टीम को बोला। टीम ने तत्काल एक आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। वहीं दूसरे आरोपी को बस्ती में दबोच लिया गया। पटवारी सिमांकन में क्लीयर हो जाएगा। किस थाना क्षेत्र का मामला है। इधर वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा का कहना है कि मामला छावनी क्षेत्र का है। छावनी में ही दो आरोपियों को पकड़ कर बैठाया भी गया है।

पटवारी जांच में स्पष्ट होगी घटना क्षेत्र

यह मामला रामनगर तालाब के पास की है। यह तालाब वैशाली नगर क्षेत्र में आता है, लेकिन घटना स्थल किस थाना क्षेत्र में हुआ है। यह तब स्पष्ट होगा। जब नक्शा बनाने पटवारी को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल मौके पर छावनी प्रभारी पहुंचे और मामले में जांच किया जा रहा है।

वैशाली नगर और छावनी क्षेत्र में यह दूसरी वारदात

बता दें कि चाकू और कटरबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे अनिकेश चौधरी पर आरोपी रवि प्रजापति ने कटर से हमला कर दिया। उसके पीठ को गर्दन से लेकर नीचे तक चीर दिया। युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हालांकि पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सरेराह तलवार लेकर बाइक सवार को दौड़ाया

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह-सुबह की घटना है। वह सरेराह कार को बीच सड़क पर खड़ी किया और कार के अंदर से तलवार निकाला। बाइक सवार को दौड़ा लिया। बाइक सवार अपनी जान बचाकर गाड़ी को खड़ी कर भाग निकला, लेकिन कार सवार ने उसकी बाईक पर ताबड़तोड़ तलवार से हमला किया। इसके बाद बाइक को पलटाकर उसमें लाइटर से आग लगा दिया।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश