Breaking: भिलाई MLA देवेंद्र यादव के घर पहुंची बलौदाबाज़ार पुलिस, हिंसा मामले में गिरफ्तारी की आशंका पर जुटे सैकड़ों समर्थक

बलौदाबाजार ङ्क्षहसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 7 दिन और रहेंगे जेल में, जानिए क्या कुछ हुआ सुनवाई में

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार सुबह से बलौदाबाजार पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के निवास सेक्टर 5 पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार पुलिस ने हिंसा मामले में विधायक को पहले भी नोटिस भेजा था, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिलने के कारण चार वाहनों में सवार होकर पुलिस उनके घर पहुंच गई है। वहीं विधायक के गिरफ्तार होने की आशंका के चलते सैकड़ो की संख्या में विधायक के समर्थक उनके घर के सामने एकत्रित हो गए हैं।

विधायक देवेंद्र यादव के भाई धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई का पहले से उन्हें अनुमान था। बलौदाबाजार पुलिस से कहा है कि आप नोटिस देकर जा सकते हैं। अगर इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी तो वह गिरफ्तारी के लिए भी तैयार हैं। इधर विधायक के घर पुलिस पहुंचने की बात से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विधायक निवास पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं के भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी विधायक के घर पहुंची हुई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार