Breaking: भिलाई में डॉक्टर के घर ACB-EOW का छापा, प्रदेश के कई जिलों में एक साथ दबिश

CG Prime News@भिलाई. ACB EOW Raid in Bhilai Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोंडागांव और अंबिकापुर में ACB-EOW की टीमों ने छापेमारी की है। आबकारी और DMF से जुड़े मामलों की जांच को आगे बढ़ाते हुए टीमों ने रविवार तड़के करीब 20 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है।

पूर्व आबकारी अधिकारी पर शिकंजा

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास और उनके बेटे के भिलाई स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जहां अधिकारी दस्तावेजों की पड़ताल कर रहे हैं। वहीं कारोबारी और सप्लायर हरपाल अरोड़ा के निवास पर भी कार्रवाई जारी है।

भिलाई में छापा

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई के नेहरू नगर ईस्ट स्थित पूर्व आबकारी अधिकारी निरंजन दास के बेटे डॉक्टर अभिषेक दास के घर पर छापेमारी की गई है। यहां पर सुबह तड़के ही ACB EOW की टीम छापा मारने के लिए पहुंच गई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में बल भी तैनात किया गया है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपियो का सर्वोच्च सम्मान, CM साय ने दी बधाई

चिखली पुलिस की कार्रवाई, शांति भंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार

धारदार हथियार से मारपीट का मामला, 1 आरोपी व 3 नाबालिग गिरफ्तार