Breaking: भिलाई में होटल में काम करने जा रही लड़की से चाकू की नोक पर लूट, मोबाइल और कैश लेकर फरार हुआ युवक गिरफ्तार

Breaking: भिलाई में होटल में काम करने जा रही लड़की से चाकू की नोक पर लूट, मोबाइल और कैश लेकर फरार हुआ युवक गिरफ्तार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला क्षेत्र में रात में चाकू की नोक पर युवती से लूटपाट करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आकाश चैहान उर्फ झटका, पिता मनोज चैहान, उम्र 28 साल, निवासी मछली मार्केट के पीछे सुपेला ने पहले तो पुलिस को बहुत गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना ज़ुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से लूट का मोबाईल और 500 रुपए कैश जब्त किया है।

मुंह में कपड़ा बांधकर आया था आरोपी
सुपेला पुलिस ने बताया कि 24 मई को लावन्य बाघ रात 10.30 बजे होटल में काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान फरीद नगर मैदान के पास आरोपी मुंह में कपड़ा बंाधकर आया। चाकू की नोकप रयुवती से बैग लूटकर भाग गया था। युवती ने घटना की शिकायत थाने आकर की थी। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने लूट की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया गया है।

इस टीम ने पकड़ा आरोपी को

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नरेन्द्र सोनी, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सूर्य प्रताप सिंह, रवि साव का विशेष योगदान रहा है।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर