आरंग ढाबा में खून से सनी वारदात, आरोपी चुन्नु टंडन गिरफ्तार

रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार जब्त किया।

रायपुर, 28 नवंबर 2025- नेशनल हाईवे-53 पर स्थित लवली ढाबा – आरंग के स्टाफ रूम में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी। सिर पर गंभीर चोट के निशान और खून से सने कमरे ने हत्या की आशंका को पुख्ता कर दिया था। आरंग पुलिस ने ढाबा में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की खोजबीन शुरू की। ढाबा में ही काम करने वाले चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। (Bloody incident at Arang Dhaba, accused Chunnu Tandon arrested)

आरंग टीआई राजेश सिंह ने बताया कि ढाबा संचालक सजल चंद्राकर ने शिकायत की। 25 नवंबर को वे रायपुर के काम से ढाबा बंद कर शहर गए थे। लौटने पर कर्मचारियों के कमरे में एक अज्ञात व्यक्ति मृत पड़ा मिला। मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल जांच और आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए। इसके बाद ASP विवेक शुक्ला, क्राइम ASP संदीप मित्तल, DSP क्राइम संजय सिंह और CSP माना लम्बोदर पटेल के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम सक्रिय की गई।

चुन्नु टंडन ने हत्या करना स्वीकारा

जांच में ढाबा और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले गए, मुखबिर नेटवर्क लगाया गया और कर्मचारियों से अलग-अलग बयान लिए गए। पूछताछ के दौरान महासमुंद भाठापारा वार्ड- 2 निवासी मिस्त्री चुन्नू टण्डन बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करता पाया गया, जिससे उस पर शक गहराया। एकत्र साक्ष्यों को सामने रखकर कड़ी पूछताछ की गई तो चून्नू टण्डन टूट गया और उसने हत्या की वारदात कबूल ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना स्थल पर प्रयुक्त हत्या का हथियार जब्त किया गया और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार