Big News: BSP अधिकारी ने महिला सहकर्मी के कमरे में लगाया हिडेन कैमरा, पुलिस में शिकायत के बाद अधिकारी गिरफ्तार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में BSP महिला कर्मी के कमरे में कैमरा लगाने वाले आरोपी आईआईटीएन गारिकापाटी श्रवण पवन, पिता गारिकापाटी श्रीनिवास (28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिय है।

भट्ठी TI राजेश साहू ने बताया कि आरोपी गारिकापाटी श्रवण पवन आईआईटीएन है। BSP में नौकरी करता है। वह अपने सहकर्मी महिला के कमरे में कैमरा लगा दिया था। आरोपी की करतूत को युवती ने देख लिया। उसके खिलाफ शिकायत की। तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल