Big Breaking. भिलाई में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी को लूटकर भाग रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, दिन दहाड़े बनाया था शिकार

भिलाई@CG Prime News. बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी से दिन दहाड़े मारपीट के बाद लूटकर भाग गए, तीन आरोपियों को पुलिस पीछा करते हुए पकड़ लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देकर घर में छुपने के लिए भाग रहे थे। उसी बीच पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। लॉकडाउन तीनों आरोपी गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल मिले। पुलिस ने मोबाइल और बाइक को जब्त किया.

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि रविवार रात लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल और नकद 11 सौ रुपए व्यापारी से लूट कर भाग रहे थे। महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में स्वीपर बस्ती देना बैंक के पीछे रहने वाला ए वेलंगनी( 23), डी नवीन (21) और जी अविनाश (21) शामिल है। आरोपियों के कब्जे से बाइक, चार मोबाइल और 1100 रुपए नकद बरामद किया है।

Related posts

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी चाकू-तलवार सहित गिरफ्तार

Breaking: दुर्ग में ACB-EOW का छापा, मनीष पारख के ठिकानों पर दबिश

Breaking: राजनांदगांव में ED का बड़ा छापा, सरकारी सामान सप्लायर के घर पहुंची टीम