Big Breaking: कैनरा बैंक में स्टाफ की फंदे से लटकते मिली लाश, मैनेजर के दरवाजा खोलते ही मच गया हड़कंप

भिलाई. CG Prime News. एक बैंक के अंदर से यहीं काम करने वाले स्टाफ की लाश मिली। जब मैनेजर ने दरवाजा खोला तो उसी के कैबिन के पास चपरासी की लाश फंदे से लटकी मिली। घटना रसमड़ा के कैनरा बैंक ब्रांच में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलागांव टीआई उत्तम वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह जब बैंक में अपने-अपने काम से लोग पहुंचने लगे तो शटर बंद था। लोग बाहर ही खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। कुछ देर बाद बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारी आए। मैनेजर ने देखा कि शटर लॉक है। मैनेजर ने दूसरी चाबी से शटर खोला जब अंदर पहुंचे तो चपरासी दुष्यंत यादव की लाश मिली। दरअसल, सबसे पहले दुष्यंत ही बैंक आया था। शटर खोलकर उसने खुद के अंदर बंद कर लिया। अंदर की तरफ से उसने शटर लॉक कर लिया था। एक चाबी हमेशा दुष्यंत के पास होती थी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिवार के लोगों से भी पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे का सच जानने का प्रयास कर रही है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश