Big Breaking : उत्तरप्रदेश के तीन तस्करों के पास से 5 लाख गांजा बरामद , भेजा जेल

जगदलपुर. CG Prime News @ नगरनार पुलिस ने ओडिशा से जगदलपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश गांजे की तस्करी कर ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के निवासी है। इन तस्करों के पास से पुलिस ने पांच लाख का गांजा भी बरामद किया है। सोमवार को इन तस्करों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन में कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर ओडिशा से नगरनार होते हुए जगदलपुर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस आमागुड़ा चौक के पास नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक वाहन (एमएच 14 बीसी 3602) को रोककर उससे पूछताछ की गई। लेकिन इसी बीच वे यहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जवानों ने दोनो ओरापियों को दौड़ाकर पकड़ा। वहीं इसके बाद जवानों ने वाहन की तलाशी ली। इसमें से 100 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। गांजा बरामद करने के बाद पुलिस ने वाहन में तस्कर अच्छेलाल वर्मा (27), इन्ताज साहू और मो. इकबाल खान (27) को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश