बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,

बस्तर पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय चोरी गिरोह को पकड़ते हुए 20 लाख की संपत्ति जब्त की।

जगदलपुर । बस्तर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं में शामिल दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी जब्त की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम आबुल शेख उर्फ शेख शमीर उर्फ बाबू शेख और बबलू चंद्र दास हैं। दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के निवासी हैं और पिछले एक वर्ष से उड़ीसा के सासाहांडी (कोरापुट) में रह रहे थे।(Major action by Bastar Police: Two Bangladeshi citizens arrested)

सपी सलभ सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किए। उन्होंने बताया कि आरोपी पड़ोसी राज्यों के जिलों में रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। मुख्य आरोपी आबुल शेख पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं।

थाना कोतवाली, परपा, बस्तर और बोधघाट क्षेत्रों में हाल ही में हुई चोरी की घटनाओं की जांच में पुलिस को दोनों के गिरोह की संलिप्तता का पता चला। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि चोरी के बाद वे सीसीटीवी डीवीआर भी निकालकर तालाब में फेंक देते थे। पुलिस ने इन डीवीआर को तालाब से बरामद किया। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि जिले में हुई सभी हालिया चोरी की घटनाओं के पीछे यही गिरोह सक्रिय था।

जब्त किए गए सामानों में सोने के हार, अंगूठियां, कंगन, बाली, चांदी की पायलें, और करीब 93 हजार रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों के अन्य अपराधों और नेटवर्क की जांच कर रही है।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी: निरीक्षक तारिक हरीश, सुरेश जांगड़े, भोलासिंह राजपूत, दिलबाग सिंह, गौरव तिवारी सहित कई जवानों ने सराहनीय योगदान दिया।

जब्त सामान का विवरण

  • सोने के हार – 4 नग
  • सोने की अंगूठियां – 8 नग
  • सोने के कंगन – 3 जोड़ी
  • चांदी की पायल – 10 जोड़ी
  • नकद राशि – ₹93,000
  • अन्य सामान – ब्लूटूथ ईयरबड, एचएमटी घड़ी, डीवीआर आदि।

Related posts

पेंशनर अब घर बैठे जमा करेंगे जीवन प्रमाण पत्र, सरकार ने लागू किया जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 लागू

Big News: दिल्ली में चलती कार में ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत, 23 लोग घायल

Durg: सब्जी की आड़ में अवैध गांजा की सप्लाई, 1 साल पुराने मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार