भिलाई चौहान स्टेट की लिफ्ट में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत

चौहान स्टेट प्रबंधन की लापरवाही फिर बनी वजह

भिलाई. एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान राजा बांधे के रूप में हुई है, जो बजाज चौक धुंधाड़ा का निवासी था। यह हादसा चौहान स्टेट स्थित (Bhilai Chauhan State) व्यावसायिक परिसर में हुआ, जहां लिफ्ट के मेंटेनेंस में भारी लापरवाही सामने आई है।

(A young man died a painful death after getting stuck in the lift of Bhilai Chauhan State)

सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि राजा किसी कारणवश मंगलवार सुबह 4.30 बजे चौहान स्टेट पहुंचा था, जो फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है। थर्ड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला था, लेकिन लिफ्ट नीचे मौजूद थी। अंधेरे में यह देख न पाने के कारण राजा लिफ्ट शाफ्ट में गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के जरिए लिफ्ट केज में उतरकर घायल युवक को बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

इसी लिफ्ट में 5 महीने पूर्व हो चुका है हादसा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। पांच महीने पहले भी एक व्यक्ति इसी लिफ्ट में गिरकर जान गंवा चुका है। बावजूद इसके, चौहान स्टेट प्रबंधन ने लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवाई, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही बरती जा रही है।

स्थानीय नागरिकों और व्यवसायियों ने इस लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।

Related posts

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित