Bhilai: कुत्ते को कार से कुचलने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Bhilai: कुत्ते को कार से कुचलने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार, डिवाइडर किनारे सो रहे स्ट्रीट डॉग पर चढ़ा दी गाड़ी, 500 मीटर घसीटा

डिवाइडर किनारे सो रहे स्ट्रीट डॉग पर चढ़ा दी गाड़ी, 500 मीटर घसीटा

CG Prime News@भिलाई. Bank manager arrested for crushing dog with car in Bhilai भिलाई में स्ट्रीट डॉग को कार से कुचलकर अधमरा करके भागने वाले बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बैंक मैनेजर ने डिवाइडर किनारे सो रहे स्ट्रीट डॉग को पहले कुचल दिया फिर गाड़ी में 500 मीटर तक घसीटता रहा। जब डॉग अधमरा हो गया तो उसे वहीं छोड़कर भाग गया। बाद में लोगों ने कुत्ते का उपचार कराया लेकिन वह बच नहीं पाया। पूरा मामला स्मृति नगर थाना का है। शिकायत के बाद पुलिस ने दुर्ग HDFC ब्रांच के मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है।

SP ने तुरंत मामले को लिया संज्ञान में

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत मामले में कार्रवाई करने के लिए स्मृति नगर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता किया। फिर एचडीएफसी बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला रविवार 24 नवंबर की शाम करीब 4:05 बजे का है। जहां जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोडऩे वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर किनारे सो रहा था। इसी दौरान कार सीजी 07 सीटी 3678 ने उसे रौंद दिया। कुत्ते को कुचलते हुए कार आगे निकल गई। इस दौरान कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। फिर कुछ दूर आगे जाकर कार रोकी, कुत्ते को बाहर निकाला और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। कुछ घंटों तक तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार