Bhilai: चाकू से हमला कर फरार आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. सुपेला के नंदकिशोर पर चाकू से हमला कर फरार दूसरा आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दुर्ग बस स्टैंड पर घुन रहा थी उसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के कब्से से चाकू बरामद किया।

सुपेला टीआई दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार को कृष्णा नगर निवासी नंद किशोर ने सुभाष की बहन से विवाद कर लिया था। इस बात पर सुभाष अपने नाबालिग भाई के साथ आया और विवाद कर लिया। आरोपी सुभाष ने अपने पास रखे चाकू से नंदकिशोर के तीन पेट,पीठ, कमर समेत अन्य जगह पर हमला कर फरार हो गया था। आरोपी सुभाष वर्मा दुर्ग बस स्टैंड पर पकड़ा गया।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP