भाटापारा पुलिस ने 2 शराब कोचियों को किया गिरफ्तार

भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी।

समाधान सेल की सूचना पर कार्रवाई

भाटापारा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में आमजन की शिकायत और समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु शुरू की गई “समाधान सेल” योजना लगातार सफलताएँ हासिल कर रही है। इसी क्रम में 08.01.2026 को “समाधान सेल” में प्राप्त सूचना के आधार पर भाटापारा पुलिस ने दो शराब कोचियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

घेराबंदी और शराब जब्ती

पुलिस टीम ने भाटापारा शहर में माल धक्का के पास और धौराभाटा रेलवे क्रॉसिंग सिद्ध बाबा रोड के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से दो अलग-अलग मामलों में कुल 62 पाव देशी मसाला शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,200 बताई गई है।

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपियों की पहचान

  1. संजय दास उर्फ राजा मानिकपुरी, उम्र 34 वर्ष, निवासी रहंगी जोगीपुर थाना हिर्री जिला बिलासपुर, वर्तमान निवासी कुम्हारपारा, भाटापारा।

  2. राजू साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी नयापारा वार्ड, भाटापारा।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या शिकायत की जानकारी “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से तुरंत दें।

Related posts

भाटापारा ग्रामीण में शराब तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

ग्राम बिटकुली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार