भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला, छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा छापा

भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला, छत्तीसगढ़ में ED का बड़ा छापा

CG Prime News@रायपुर. Bharat Mala Project scam: ED conducts major raid in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट घोटाला केस में ईडी ने एक बार फिर प्रदेश में छापेमार कार्रवाई की है। ईडी ने प्रदेश के 9 ठिकानों पर रेड मारी है। मिली जाानकारी के अनुसार रायपुर में हरमीत सिंह खनूजा और महासमुंद में मेघ बसंत इलाके में स्थित व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के निवास पर छापेमारी की है। हरमीत खनूजा के ससुर हरमीत चावला और एक करीबी के घर पर कार्रवाई जारी है।

भूमि अधिग्रहण में मुआवजा राशि में खेल

ED के मुताबिक भारत माला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान को लेकर गड़बड़ी हुई है। फिलहाल आरोपियों के ठिकानों के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। किसी भी व्यक्ति को घर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

10 सदस्यीय टीम पहुंची रेड मारने

ED की 10 सदस्यीय टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ 4 गाडिय़ों में सोमवार सुबह रायपुर पहुंची। टीम हरमीत खनूजा की तहसीलदार पत्नी रविंदर कौर (रूबी) के पिता ट्रांसपोर्टर हरमीत सिंह चावला के पंजाबीपारा स्थित घर में जांच कर रही है। हरमीत सिंह चावला हरमीत खनूजा के ससुर हैं।

इसके साथ ही आर्यन होंडा एजेंसी के संचालक जसबीर बग्गा के मेघ बसंत कॉलोनी स्थित निवास पर गई है। आरोपियों के घरों में ईडी डिजिटल सबूत और दस्तावेजों की जांच कर रही है। घोटाले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, भारत माला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर भुगतान घोटाले में हरमीत सिंह खनूजा मुख्य आरोपी और जमीन दलाल है। हरमीत खनूजा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर हरमीत सिंह चावला की बेटी तहसीलदार रविंदर कौर से शादी की थी।

ईडी की छानबीन में आरोपी के ससुर हरमीत सिंह चावला के पास घोटाले से जुड़े पैसों के लेनदेन और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। दोनों कारोबारियों के घरों से अब तक क्या मिला है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। ED की टीमें अभी भी डिजिटल साक्ष्य और अन्य दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Related posts

रानी सती मंदिर लूट का खुलासा, ₹18 लाख बरामद

रायपुर में अवैध शराब, हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

अकलतरा में धर्म परिवर्तन का दबाव, दो गिरफ्तार