बलौदाबाजार हिंसा: कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन, पूर्व CM बोले जिन्हें पुलिस ने पकड़ा वो BJP के लोग, जिले में 20 जून तक धारा 144 लागू

बलौदाबाजार हिंसा: कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन, पूर्व CM बोले जिन्हें पुलिस ने पकड़ा वो BJP के लोग, जिले में 20 जून तक धारा 144 लागू

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar violence) मामले में कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए बलौदाबाजार पुलिस हाई अलर्ट पर रही। शहर के चप्पे-चप्पे में जवान तैनात करके नाकेबंदी की गई थी। प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को पुलिस ने 15 किलोमीटर पहले ही रोक लिया था। बाद में कांग्रेस कार्यालय तक जाने की अनुमति दी गई।

पूर्व सीएम ने किया रायपुर में धरना प्रदर्शन
बलौदाबाजा हिंसा को लेकर रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बघेल ने कहा कि पुलिस ने जिन तीन मजदूरों को पकड़ा है वे बीजेपी से जुड़े ठेकेदार के लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद से पुलिस घर-घर में घुसकर लोगों को मार रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भाजपा सरकार झूठे आरोप लगा रही है।

सीबीआई जांच की मांग
बलौदाबाजार में कांग्रेस कार्यालय से करीब 25-30 कांग्रेस नेता रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही पुलिस ने विकास उपाध्याय, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, शैलेश नितिन त्रिवेदी समेत नेताओं को रोक लिया। इसके बाद CBI जांच की मांग करते हुए उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

20 जून तक धारा 144 लागू
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रशासन ने लोगों से शांति भंग करने वालों की जानकारी देने की अपील की है। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून रात 9 बजे से 16 जून की रात 12 बजे तक लागू किया गया था।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार