सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा पर विशेष जागरूकता
बलौदाबाजार. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों की श्रृंखला के तहत आज 18 जनवरी 2026 को ग्राम टिपरूंग, खैरा, तुरमा, ओड़ान, चांदन, कसौंदी, सेल, अमलीडीह और टुण्डरा नगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस टीम ने ग्रामवासियों को सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों का पालन और हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग के माध्यम से दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
नशा मुक्ति के संदेश
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रहने और नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस ने समझाया कि नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं, बल्कि उसका भविष्य भी अंधकारमय बना सकते हैं।
सायबर अपराध और ठगी से सतर्कता
साथ ही पुलिस टीम ने सायबर ठगी और डिजिटल अपराध के प्रति जागरूक किया। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी साझा न करें, फर्जी लॉटरी या इनाम संदेशों से सावधान रहें, और किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर या सायबर क्राइम पोर्टल पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में पुलिस ने ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि वे कानून के प्रति सजग रहें, यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस पहल से ग्रामवासियों में जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की भावना को प्रोत्साहन मिला।