छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला MLA का रेत माफिया से लेन-देन का ऑडियो वायरल, 5 लाख की डिमांड

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विधायक का रेत माफिया से लेन-देन का ऑडियो वायरल

CG Prime News@जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की महिला विधायक (pamgarh mla sheshraj harbansh) का रेत माफिया से कथित लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है। वायरल ऑडियो में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश पैसों को लेकर बातचीत कर रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद महिला विधायक ने इसका खंडन करते हुए, इसे एआई से जनरेट बताया है।

विधायक ने किया खंडन

ऑडियो दिसंबर 2024 का बताया जा रहा है। गुरुवार को इसका खंडन करते हुए विधायक हरबंश ने कहा कि उन्होंने सरकारी जमीन की खरीदी-बिक्री का मामला उजागर किया। इसलिए उन्हें बदनाम करने एआई जनरेटेड ऑडियो वायरल किया जा रहा है। ऑडियो में फोन कॉल पर पहले रोशन नामक व्यक्ति कहता है कि तीन लाख रुपए अभी दे देते हैं और बाकी 28 या 29 तारीख को देंगे। इस माह आठ लाख रुपए का भुगतान हो जाएगा और अभी 3 लाख आपको दे देंगे।

9 महीने बाद एडिट करके बदनाम कर रहे

विधायक शेषराज हरबंश का कहना है कि 9 माह बाद इसलिए इसे एडिट कर वायरल किया गया क्योंकि मेरे विधानसभा में राजेश, रोशन, संजू सरकारी जमीन को बेचने का खेल कर रहे हैं। सरकारी पट्टे की जमीन को बैंक में गिरवी रखकर 35 लाख रुपए का लोन लिया है।

तहसीलदार से पटवारी प्रतिवेदन मांगा गया, तो दो महीने लग गए। इस मामले में मेरी ओर से मोर्चा खोलने पर सरकारी जमीन की बिक्री-रजिस्ट्री पर रोक लग गई है, जिससे यह लोग तिलमिला गए हैं। सरकारी जमीन का खेल रुकने के कारण मुझे डराने और दबाव बनाने बातचीत का वीडियो एडिट कर वायरल कर रहे हैं।

वायरल ऑडियो मे पांच लाख की डिमांड

ऑडियो में सुनाई आ रहा है जिसमें विधायक कहती हैं कि “ठीक है, 3 लाख मेरा करवा दो और 2 लाख एसडीएम को देना पड़ेगा। वरना वह लोग अड़ंगा लगा देंगे। कलेक्टर साहब का इस माह मैं बना लेती हूं, अपने में से ही दे दूंगी, लेकिन अगले माह से ऐसा नहीं होना चाहिए। ऑडियो में आगे विधायक यह कहते हुए भी सुनाई देती हैं कि पांच लाख रुपए इस समय करवा दो, तीन मेरा और दो एसडीएम का।

इसके बाद दूसरे हिस्से में फोन करने वाला व्यक्ति कहता है कि उसने गौरव के पास पांच लाख रुपए छोड़ दिए हैं। जिस पर विधायक गौरव से बात कर रकम की पुष्टि करती हैं। इसके अलावा किसी राघवेंद्र को एक लाख रुपए देने की बात भी करती हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश