Sparsh hospital bhilai में डॉक्टरों की लापरवाही, लोको पायलट की मौत

भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही से असिस्टेंट लोको पायलट की मौत, शिकायत के बाद कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

शिकायत के बाद कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (sparsh hospital bhilai) में डॉक्टरों की लापरवाही से रेलवे के एक असिस्टेंट लोको पायलट (railway Assistant loco pilot) की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत दुर्ग कलेक्टर से की है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिलाई निगम आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है। मृतक के परिजनों को कलेक्टर कार्यालय से बताया गया है कि मामले में जांच करने नगर निगम, भिलाई के आयुक्त को अधिकृत किया गया है। जांच कर वे प्रतिवेदन पेश करेंगे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

समय रहते बच जाती जान

कलेक्टर को लिखित शिकायत में बताया कि अस्पताल की अव्यवस्था और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण ही मरीज की मृत्यु हुई है। मरीज सुबह पौने नौ बजे से सवा दस बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक जीवित रहा। उसका इलाज वार्ड बाय और वार्ड गल्र्स ने केसुअलटी में रखकर किया। लापरवाही की वजह से मरीज की जान चली गई। शिकायतकर्ता विनोद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जब अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे, तब तुरंत दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर देना था। इससे समय रहते उनकी जान बचाई जा सकती थी। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्यु के समय को लेकर भी संदेह जताया गया है।

यह भी पढ़ेः हे राम, 6 साल के जुड़वा भाईयों की कुएं में डूबकर मौत

कार्रवाई की मांग की

कलेक्टर से मांग की गई है कि इस मामले में जांच कर अस्पताल प्रशासन और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसकी लापरवाही के कारण एक मरीज की जान चली गई। पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे से स्पष्ट हो जाएगा कि चिकित्सक अस्पताल कब पहुंचे।

यह है पूरा मामला

साकेत नगर, कोहका, भिलाई निवासी विनोद कुमार त्रिपाठी ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनका बेटा आदर्श त्रिपाठी रेलवे के भिलाई मार्शिलिंग यार्ड चरोदा में सहायक लोको पायलट के पद पर कार्यरत था। 14 नवंबर 24 को सुबह 8.15 बजे दशहरा मैदान, शांतिनगर, भिलाई में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ा। खबर मिलने पर घर के सभी लोग व उसके साथी खिलाड़ी उसे कार से स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे।

आंखों के सामने हो गई मौत

शिकायकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि उस वक्त करीब 8.45 बजे कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था। पूछने पर पता चला कि डॉक्टर 10 बजे आएंगे। वहां उपस्थित वार्ड बॉय और वार्ड गल्र्स ने केजुअलटी में रखकर उनके बेटे का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों की अनुपस्थिति में वार्ड बॉय द्वारा ऑक्सीजन मास्क निकालकर सीटी स्कैन करने के दौरान मरीज को पुन: अटैक आया। इससे उनके और अन्य लोगों के सामने ही मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेः कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में हिरण का शिकार, मांस पकाते 5 शिकारी गिरफ्तार

दी मौत की सूचना

डॉक्टर के आने के पहले ही परिजनों से सभी दस्तावेज पर दस्तखत करा लिए गए। सुबह 10.30 बजे डॉ. संजय गोयल और डॉ. लिजोडेनियल आए। मरीज को आईसीयू में लेकर गए। थोड़ी देर बाद परिवार के लोगों को बुलाकर यह बताया गया कि मरीज का हार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके लिए प्रयास चल रहा है, परन्तु उमीद कम है। कुछ देर बाद बताया गया कि मरीज की मौत हो गई है।

निगम आयुक्त को दिए जांच के निर्देश

शिकायतकर्ता को कलेक्टर कार्यालय से बताया गया है कि उक्त मामले में जांच करने नगर निगम, भिलाई के आयुक्त को अधिकृत किया गया है। जांच कर वे प्रतिवेदन पेश करेंगे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार