भिलाई की आशा साहू को मिली PhD की उपाधि, बनी अपने गांव की पहली बेटी जिसे मिला उच्च शिक्षा में ये मुकाम

भिलाई की आशा साहू को मिला PhD की उपाधि, बनी अपने गांव की पहली बेटी जिसे मिला उच्च शिक्षा में ये मुकाम

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात नगर निवासी आशा साहू को मैनेजमेंट विषय में डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने अपना शोध कार्य पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डॉ. गोपाल कृष्ण देशमुख के गाइडेंस में पूरा किया है। आशा साहू ने एडाप्शन यूसेज एंड सेटिसफेक्शन टू वर्डस सलेक्टेड मोबाइल कॉमर्स एप्लीकेशन इन बैंक्स ए स्टडी इन छत्तीसगढ़ विषय पर शोधकार्य किया है। वर्तमान में मोबाइल बैंकिग से जुड़ी समस्याओं और बैंक के ग्राहकों के समाधान के विषय में अध्ययन किया है।

गांव की पहली बेटी
वर्तमान में डॉ. आशा साहू बैंक ऑफ इंडिया के दुर्ग ब्रांच में विपणन अधिकारी के रूप में पदस्थ है। अपने परिवार की पहली पीएचडी धारी भी है। आशा साहू के पिता घनाराम और माता लता साहू ने बताया कि उन्होंने सदैव अपनी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया है। यही कारण है कि आशा न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने गांव कोकड़ी की भी पहली डॉक्टरेट उपाधि धारण करने वाली बेटी है।

Related posts

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला