Ambikapur nigam : अंबिकापुर नगर निगम के सभापति बने हरमिंदर सिंह

अंबिकापुर। Ambikapur nigam मंगलवार को निगम के नए सभापति के रूप में महावीर वार्ड के भाजपा पार्षद हरमिंदर सिंह टिन्नी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कांग्रेस ने अपना कोई उम्मीदवार भी सभापति पद के लिए उतारा नहीं था। इसके साथ ही अपील समिति के 4 सदस्यों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें भाजपा पक्ष से सुषमा गुप्ता व विकास पांडेय और कांग्रेस से पपिनंदर सिंह रवि एवं गीता प्रजापति को अपील समिति का सदस्य बनाया गया है। हरमिंदर सिंह टिन्नी ने कहा कि एक बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. उसे वे पुरा करते हुए अंबिकापुर नगर निगम के विकास में हर संभव प्रयास करेंगे।

शुद्धिकरण करेंगी महापौर

अंबिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने कहा था कि वे पदभार ग्रहण करने से पहले अपने कार्यकाल सहित निगम भवन का गंगाजल छिड़काव करते हुए शुद्धिकरण प्रक्रिया करेंगे। Ambikapur nigam उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के 10 सालों के कार्यालय में पूरा निगम अशुद्ध हो गया है। इसका शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी है। वे यहीं तक नहीं रुकीं उन्होंने यह भी कहा कि निगम के 10 सालों के कार्यकाल में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए हैं।

Ambikapur nigam कांग्रेस ने दिया जवाब

महापौर मंजूषा भगत के इस बयान से अंबिकापुर में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासत तेज हो गई। कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि यह बयान संविधान के विपरित है और मंजूषा भगत को इसका जबाब देना होगा कि निगम कार्यालय अशुद्ध कैसे हुआ है। क्योंकि पिछले 20 सालों तक मंजूषा भगत के ही जाति से आने वाले दोनों महापौर थे या फिर कोई दूसरा कारण है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार