महादेव सट्टा ऐप के बाद अब ‘गजानन Satta App’ का खुलासा, 18 वर्षीय सटोरिया गिरफ्तार!

IPL पर ऑनलाइन सट्टा खेलवा रहा था आरोपी, एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे (Online Satta) का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के बाद अब गजानन Satta App के माध्यम से सट्टा संचालन का मामला सामने आया है। पुलिस की सतर्कता और कड़ी निगरानी के चलते तिल्दा नेवरा क्षेत्र से 18 वर्षीय आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया गया है, जो इस ऐप के जरिए IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ऑनलाइन सट्टा और जुए के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से शिकंजा कसने में जुटी है। इसी कड़ी में 2 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-6 स्थित एक मकान में IPL मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा चल रहा है।

सूचना मिलते ही एंटी क्राइम यूनिट और तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मकान में छापा मारा। मौके पर एक युवक हर्ष पंजवानी को गजानन Satta App के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

जब्त सामान और सट्टे का तरीका

  1. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अपने स्मार्टफोन पर अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल सेटअप के जरिए गजानन ऐप से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। पुलिस ने मौके से 4 मोबाइल फोन, 60 हज़ार नगद, बैंक पासबुक, ATM कार्ड, चेकबुक और सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब को जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 125/25 के तहत धारा 4(क) जुआ अधिनियम और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

➡️ हर्ष पंजवानी पिता इंदर पंजवानी
➡️ उम्र – 18 वर्ष
➡️ पता – स्टेट बैंक के सामने, वार्ड नं. 06, थाना तिल्दा नेवरा, रायपुर

ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की सख्ती जारी

इस कार्रवाई में निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि गेंदुराम नवरंग, प्र.आर. कृपा सिंधु पटेल, संतोष वर्मा, आर. धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम और प्रकाश पात्रे की अहम भूमिका रही।

पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टे के इस गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए सक्रिय है। आने वाले दिनों में और भी सट्टेबाजों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश