भिलाई में जुआरियों को पकडऩे गए पुलिस कांस्टेबल की बाइक में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई में जुआरियों को पकडऩे गए पुलिस कांस्टेबल की बाइक में लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई.Police constable’s bike set on fire in Bhilai, accused arrested  दुर्ग जिले में दिवाली पर जुए के अड्डे पर छापेमारी करने गए पुलिस कांस्टेबल की बाइक जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी से पूछताछ भी की गई। जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई।

जानबूझकर बाइक को लगा दिया आग

पुलिस की जांच में पता चला कि यह बाइक नेवई थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल भूमिंद्र वर्मा की थी। जुआ के अड्डे पर छापेमारी के दौरान नेवई भाठा में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर नुकसान पहुंचाने की नीयत से बाइक में आग लगा दी थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 324(4) और 326(च) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की।

सूचना मिलते ही रवाना हुई थी पुलिस

इस मामले में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 19 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे नेवई पुलिस को सूचना मिली थी कि नेवई भाठा नर्सरी के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिसकर्मियों ने अपनी-अपनी बाइकें रोड किनारे खड़ी कीं और नर्सरी के अंदर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। कार्रवाई के बाद जब पुलिसकर्मी बाहर लौटे तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़ी एक पल्सर बाइक में आग लगी हुई है।

इसलिए आरोपी ने लगाई थी आग

इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेवई भाठा में रहने वाला दुलेश्वर ठाकुर उर्फ गोल्टू ही इस वारदात में शामिल है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि जुआ रेड के दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर उसने बाइक में आग लगा दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश