कवर्धा। थाना कवर्धा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर पारा स्थित सुधा वाटिका गार्डन में शिव मंदिर के शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति खंडित होने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
घटना और विवेचना
दिनांक 10.01.2026 को दर्ज अपराध क्रमांक 20/2026, धारा 298 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और अमित पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण, साक्ष्य संकलन और गवाहों के बयान लिए।
आरोपी की गिरफ्तारी और मानसिक परीक्षण
सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आरोपी राज देवार उर्फ छोटे देवार, उम्र 19 वर्ष, निवासी लोहारा नाका को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी का व्यवहार असामान्य पाया गया। चिकित्सकीय परीक्षण में आरोपी शारीरिक रूप से स्वस्थ, किंतु मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया। इसके बाद उसे समुचित उपचार हेतु मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री, जिला बिलासपुर रेफर किया गया।
न्यायालय में पेश और आदेश
दिनांक 15.01.2026 को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे मनोरोग चिकित्सालय सेन्द्री भेजने का आदेश पारित किया।
पुलिस की संवेदनशील और प्रभावी कार्यवाही
कवर्धा पुलिस ने स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए समयबद्ध और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यवाही में योगदान: थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप, SI शालिनी वर्मा, SI रघुवंश पाटिल, ASI सुनील यादव, C अजय वैष्णव, C हीरेन्द्र, C संतोष बांधेकर, C धर्मेंद्र मरावी, साइबर प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान, आरक्षक संदीप शुक्ल 509, आरक्षक गोपाल राजपूत 97।