ब्याज विवाद में हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्याज विवाद में हत्या मामले का फरार आरोपी सिटी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

ब्याज लेनदेन बना हत्या की वजह

दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ब्याज के पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था, वहीं अब पुलिस ने एक अन्य फरार आरोपी को भी दबोच लिया है।

पत्नी की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला

प्रार्थिया वी. रानी सोनी ने थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पति वेदुरवाडा संतोष आचारी सोना-चांदी और ब्याज पर रुपये देने का कार्य करते थे। दादू सोनी को दिए गए पैसों की वापसी नहीं होने को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था। 7 नवंबर 2025 की रात पैसों की मांग को लेकर विवाद बढ़ा और सुबह अस्पताल से संतोष आचारी की हत्या की सूचना मिली।

10 आरोपियों को पहले ही भेजा गया जेल

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 567/2025 के तहत बीएनएस की धारा 103(1), 331(8), 111(2)(ए) में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल चैत्रराम सोनी उर्फ दादू समेत 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर सभी को 8 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

फरार आरोपी धनराज सेन गिरफ्तार

विवेचना के दौरान 15 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण का फरार आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु शिवनाथ नदी, शिव मंदिर के पास मौजूद है। सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या में शामिल होना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे भी न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

एक अन्य आरोपी अब भी फरार

पुलिस ने बताया कि प्रकरण का एक अन्य आरोपी अर्पित सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश लगातार जारी है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस का कहना है कि ब्याज और लेनदेन से जुड़े विवादों में कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

सुपेला संडे मार्केट पर बुलडोजर कार्रवाई, 200 पुलिस बल तैनात

बलौदाबाजार पुलिस ने ग्रामवासियों को जागरूक किया

पलारी में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार