भिलाई के EV व्हीकल शो रूम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान, कई गाडिय़ां जलकर हुई राख

भिलाई के EV व्हीकल शो रूम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान, कई गाडिय़ां जलकर हुई राख

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के पावर हाउस के ईवी व्हीकल शोरूम में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना रविवार की है। पावर हाउस सूर्या मोटर्स में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्मिशमन दल ने आग को बुझाया। इस आगजनी में कई ईवी स्कूटर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शो रूम के संचालक को लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं मेन मार्केट में आग लगने से लोग दहशत में आ गए। घनी आबादी के बीच आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

एक घंटे बाद पाया आग पर काबू
फायर बिग्रेड के कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह की घटना है। सूर्या मोटर्स के संचालक चंदन शर्मा ने सूचना दी। दमकर दल के साथ मौके पर पहुंचा। दरवाजा खोला गया। अंदर से धुंआ निकाला। कर्मियों ने पानी का छिड़काव शुरू किया। करीब 1 घंटे में आग को बुझा लिया गया। शोरुम में पांच नई और तीन चार पुरानी ईवी व्हीकल्स थी। जिसमें 2 नई और तीन पुरानी व्हीकल जल गई। इसके अलावा फर्नीचर और फॉल सिलिंग जल गई। प्राथमिक दृष्टि में शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार