दुर्ग जिले में तालाब में नहाने गए 16 साल के लड़के की डूबने से मौत, लोगों ने बचाने की कोशिश पर नहीं बचा पाए जान

दुर्ग जिले में तालाब में नहाने गए 16 साल के लड़के की डूबने से मौत, लोगों ने बचाने की कोशिश पर नहीं बचा पाए जान

CG Prime News@दुर्ग. A 16-year-old boy drowned while bathing in a pond in Durg district दुर्ग जिले में तालाब में नहाने गए 16 साल के लड़के की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र के ग्राम देव बलोदा की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तब जाकर टीम ने शव बरामद किया।

इस मामले में जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम को तत्काल रवाना किया गया था। टीम ने पूरी सावधानी और तत्परता से सर्च ऑपरेशन चलाया और मृतक का शव बरामद कर पुलिस के हवाले किया।

सुबह नहाने के लिए तालाब पहुंचा था छात्र

भिलाई तीन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान चित्रांश मोंगराज (16) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह नहाने के लिए तालाब पहुंचा था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए।

1 घंटे का सर्च ऑपरेशन

छात्र को डूबते हुए देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस और एसडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंची। जवान इंद्रपाल यादव और चंद्रप्रताप जंघेल ने डीप डाइविंग कर तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से छात्र का शव गहरे पानी से रेस्क्यू किया गया।

पंचनामा करके शव पीएम के लिए भेजा

पुलिस ने छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तालाब काफी गहरा है और पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं।

Related posts

सिलतरा में पुलिस एक्शन: 14 आरोपी का बाजार चौक से निकली बारात

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में